name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: देखते हैं क्या होता हैं। <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

रविवार, सितंबर 26, 2021

देखते हैं क्या होता हैं।


 मैं बोलता हूं तो तकलीफ क्यों हो जाता है..? क्या ये सच्चाई नहीं है की सभी विभागों में क्रप्शन चलता है, घोटाले करने के लिए सबमें कमीशन जाता है, क्या ये झूठ है, की घोटाले करने के लिए पत्रकार से लेकर प्रशासन तक घोटाले में शामिल होते हैं क्या ये सच नहीं है की अबतक बीजेपी और कांग्रेस के चक्कर में हमारे छत्तीसगढ़ के भोलेभाले लोगों का शोषण होते रहा है, क्या ये सच नहीं है की आज भी घोटाले बाजों के साथ कमीशन खोरी के धंधे खुले आम चलते हैं।अगर ये सच को दबाकर झूठ बोलवाना चाहते हो तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं आप घोटाले करवाते रहो और दोष बीजेपी कांग्रेस को देते रहो। और सबसे बड़ा पागलपन पार्टी के दबाओ में आकर बिना मतलब के अनजान नंबर पे काल लगाकर धमकी दे रहा है मुर्ख और मुंह बंद करने की डर दिखा रहा है बताइए इसमें मेरी क्या गलती है अगर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना वालों का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़, छत्तीसगढिया और छत्तीसगढ़ियावाद को लाना चाहते हैं तो फिर बताए की क्या मैं विदेशी हूं जो मेरे साथ गलत किया जा रहा है।मेरे साथ जो भेदभाव कर रहे हैं वो कोई बाहरी या परदेशीया नहीं है जनाब मेरी गलती क्या है जो दिनदहाड़े मेरे घर के मैटेरियल चोरी हो जाता है और मां बहन की गाली दिया जाता है।जान से मरने की धमकी के साथ मोबाइल को जपती करने के लिए कांस्टेबल घर तक पहुंच जाता है। और उस समय सर्वसमाज के लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहते हैं जब किसी महिला को प्रताड़ित किया जाता है तब कन्हा रहते हैं ये लोग जो छत्तीशगढ के  लोगों को ढाल बनाकर राज करना चाहते हैं। समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा हरदम ऐसे शोषण निम्न वर्ग के लोगों के साथ किया जाता है। कोई किसी का नहीं होता साहिब जिनके पास पैसा है, पॉलिटिक्स है, उसी के पास पावर है। अन्यथा कदाचित आज भी हमारे जैसे कई नवयुवक जो पढ़ लिखकर बेरोजगार घूम रहे हैं वो भी छत्तीसगढ़ के हो हैं, उसे बेरोजगार घूमना नहीं पड़ता अच्छे पोस्ट में आज सर्विस करते रहते, लेकिन ऐसा नहीं है हमारे 36 गढ़ के कुछ पढ़े लिखे गावरों की वजह से आज भी करप्शन और घोटाले बाजों की वजह से नवयुवकों की सोच आज भी देशी दारू और महुआ दारू तक जाकर समाप्त हो जा रही है और दंगाइयों का राज करने के तरीके दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। हमारे इर्द गिर्द ऐसे ऐसे लोग हैंं जो जातिवाद के चक्कर में पैर पकड़कर खींचने में लगे हुए हैं,भला एक बात बताइए,क्या मैं छत्तीसगढ़ का नहीं हूं।अगर नहीं लगता तो कोई बात नहीं बस मेरी पहचान बता दे जिनको मैं विदेशी लग रहा हूं। उसके बाद मेरी कार्यों में दखलंदाजी करना शुरू करें। उन अनपढ़ गवारों के चक्कर में मेरे घर का ईंट पत्थर चोरी हो गया मैं किसके पास जाऊं।मेरे पूर्वज के जो कृषि भूमि थे उसे रसूखदारों ने चलाकी से कब्जा कर लिया है उस पर क्या मैं चुप रहूं ये जानकर भी की मेरी खेती जमीन को छलता पूर्वक रसूखदारों ने कब्जा कर लिया है। तो क्या मैं उसके लिए लड़ाई करना बंद कर दूं। नहीं जनाब इनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ियावादी नहीं हो सकता इनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को तोड़कर उनका शोषण करना है वरना मेरे ही पीछे ना पढ़कर उन नेताओं के पीछे पड़ता जिनके आदेश सुनकर कुत्तों की तरह दौड़ लगा रहे हैं सच्चाई यहीं है की कमीशन जिधर से मिल जाए बस उधर ही दुम हिलाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp