name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: स्वतंत्र समाचार बालोद 03/10/2021 <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

शनिवार, अक्टूबर 02, 2021

स्वतंत्र समाचार बालोद 03/10/2021


स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार बालोद 03/10/2021
आवास योजना में गड़बड़ी के खुलासे के बाद लगातार एनकाउंटर की धमकी एवम मकान बनाने के लिए रखे गए मैटेरियल की चोरी के बाद भी अबतक कोई विशेष करवाई पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं हो पाई है।19/09/2021 को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के कर्मचारी कुलेश्वर यादव घर पर मोबाइल को साइबर सेल में जमा करना है कहकर जप्त नामा में हस्ताक्षर करवाने घर पहुंचे थे।लेकिन इसके लिए मना कर दिया गया की एनकाउंटर की धमकी में एफ.आई.आर. दर्ज हो चुका है, तो जप्ती के लिए हस्ताक्षर करना अनिवार्य नहीं समझता।कहकर थाने चलो कहकर थाने जाने के लिए कहने लगे,फिर थाने में ले जाकर संपत्ति जप्त के फॉर्म में हस्ताक्षर कराय गया है, एवम एनकाउंटर की धमकी देने वाले का पता करके जेल भेजने की बात कही है लेकिन अबतक आज दिनांक 03/10/2021 हो चला है पर अबतक कोई विशेष जांच की रिपोर्ट की सूचना अबतक नहीं मिल पाया है। लेकिन रोक नही पाओगे, क्योंकि तुम्हारे ही नियत में खोट है साहिब, हमारा बिल्कुल साफ सुथरा उच्च विचार, रोक सको तो रोक लो, इस लिए तो लोग हमें साहू कहते हैं, बहुत उलझा चुके थे साहिब, अब न उलझा पाओगे, क्योंकि सच में वो आग होती है, जिसकी तपन नेता और मंत्री तक को बर्दास्त नहीं कर सकते भाई, तुम्हारी नियत के बारे में तो हमें तभी पता चल गया था, जबसे हमें पता चला की कमीशन खोरी के तले तुम्हें दबी हुई बातें देर से पता चला, घोटाले कोई भी करे। मेहनत हमने किया था,और फल तुम्हें मिले न जी ना, ये तो खुलेआम गद्दारी है। सच्चाई यही है ना की आजतक हमनें किसी के तलवे नहीं चाटे हैं। साहिब इसलिए हम आज भी गुलाम न हुए थे और न कभी होंगे। बड़े आए थे रास्ता रोकने, जब जब हमें कोई रोकना चाहा है हम कुछ अच्छा ही हुआ है, ना रुके थे न रुकेंगे।सच्चाई बर्दास्त न हो सकी तो पुलिस के चमचे घर में मोबाइल जप्त के लिए रहे हो साहिब,सीधा बात है आपही के लोग होंगे जिसे तकलीफ होने लगी है। अन्यथा जनपद और जिला पंचायत की लिस्ट तो पहले भी देखने को मिल चुकी है। अगर घोटाला हुआ तो बड़ा बवाल होगा ये तय है। मेरा घर टूटा है,तो आप कैसे महलो में राज कर सकते हो,आपके उपर भी तो आवाज उठेगी ही न साहिब।मरने दो मरने वालों को...मुझे परेशान करोगे तो परेशान तुम भी रहोगे ये समझ लो साहिब।


कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp