name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: दुर्ग : समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

शनिवार, अगस्त 05, 2023

दुर्ग : समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान



दुर्ग : समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान


स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
 दुर्ग,05 अगस्त 2023



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग दुर्ग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत विगत 04 अगस्त को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आशीर्वाद भवन पदमनाभपुर दुर्ग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजनों को सम्मिलित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था। उक्त कार्यक्रम में लगभग 50 वरिष्ठजन शामिल हुए। जिसमें सबसे अधिक उम्रदराज वरिष्ठ नागरिक श्री अजय आनंद, डॉ. साहेब सिंह, श्री चन्द्रकांत भट्ट, श्री अवधराम चन्द्राकर, श्री ज्ञानस्वरूप ठाकुर, श्री ललित कुमार साथ श्री रामलाल यादव भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी वरिष्ठ नागरिकों का गुलाल एवं गुदस्ता से समाज कल्याण विभाग दुर्ग के उपसंचालक श्री कमलेश कुमार पटेल द्वारा सभी नागरिकों का स्वागत  अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में वाद-विवाद एवं संदेश देने हेतु परिचर्चा किया गया उक्त परिचर्चा के बाद समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक द्वारा मताधिकार उपयोग एवं अधिकार के संबंध में सभी नागरिकों की विस्तार से बताया गया। अंत में वरिष्ठ नागरिकों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत, कविता, गीत गायन एवं मतदान से संबंधित नारे का पठन कर स्वयं एवं उपस्थित नागरिकों का मनोरंजन किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ज्येष्ठ नागरिक संघ के सचिव श्री सी. एस. पाण्डेय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक,श्री कमलेश कुमार पटेल,नोडल अधिकारी श्री जन्तराम ठाकुर,श्री अरुण कुमार वर्मा, श्री सोहन लाल बंजारा तथा आस-पास के अन्य नागरिकजन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp