name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: बालोद : दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

मंगलवार, अगस्त 22, 2023

बालोद : दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन



बालोद : दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन




स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
 बालोद, 22 अगस्त 2023



दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने एवं उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। समाज कल्याण के उप संचालक ने बताया कि उक्त शिविर में दिव्यांगजनों से ट्रायसायकल, बैटरी चलित ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, श्रवणयंत्र, स्मार्टफोन, छड़ी, ब्रेलकीट, एम.आर.कीट आदि आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर फार्म भराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायतों के द्वारा समस्त सचिवों तक दिव्यांगजनों हेतु उपकरण फाॅर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद पंचायत  गुरुर में 23 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन कवंर, धनेली, कोलिहामार तथा मिर्रीटोला में, जनपंच पंचायत गुण्डरदेही में 24 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन खुटेरी रंग, मोंहदीपाट,  भाठागांव तथा  मिर्रीटोला, जनपद पंचायत  डौंडी  में 25 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन कुसुमकसा, ग्राम पंचायत भवन नर्राटोला, ग्राम पंचायत भवन पटेली, ग्राम पंचायत भवन अवारी तथा जनपद पंचायत डौंडी लोहारा में 28 अगस्त को ग्राम पंचायत भवन सुरेगांव, ग्राम पंचायत भवन देवरी, ग्राम पंचायत भवन भंवरमरा, ग्राम पंचायत भवन संबलपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल में सहायक उपकरण चिन्हाकंन हेतु दिव्यांगजनों का आवश्यक दस्तावेज दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो अनिवार्यतः के साथ दिव्यांग व्यक्ति स्वयं या अपने प्रतिधित्व को उपस्थित कराकर कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन करा सकते है। साथ ही पात्र दिव्यांगजनों को पात्रतानुसार उपकरण प्रदाय किया जावेगा।शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक रखा गया है।




डीकेश साहू–8103541559

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp