ग्रामीण साहू समाज भवन की मांग को लेकर,
आतरगांव एवं कसही के ग्रामीण पहुंचे मंत्री भेड़िया के निवास...
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
31/05/2023
डौंडीलोहारा/देवरी
ग्रामीण साहू समाज भवन की मांग को लेकर आतरगांव और कसही के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय विधायक के निवास स्थल पर दिखे, आतरगांव से पहुंचे ग्रामीण साहू समाज के ग्रामीणों ने बताया की काफी समय से मांग आवेदन प्रस्तुत करते रहे हैं लेकिन अबतक ग्रामीणों की मांग अधूरी की अधूरी है। पुराने आवेदन को दिखाते हुए ग्रामीणों ने बताया की गांव में साहू समाज के लोगों के द्वारा काफी समय पहले से मांग आवेदन प्रस्तुत किया जाता रहा है। लेकिन साहू समाज भवन की मांग अधूरी ही रह गई है। जिस स्थान पर सामाजिक भवन बनाने के लिए स्थान चुने थे उस स्थान पर अन्य भवन बना दिया गया है।
मंत्री अनिला भेड़िया ने आतरगाव से पहुंचे साहू समाज के ग्रामीण सदस्यों जिनमें अध्यक्ष शंकरलाल साहू,उपाध्यक्ष कुंजलाल साहू, सचिव दौलत राम के साथ साथ अन्य ग्रामीण जिनमें सेवाराम साहू, चंद्रकुमार, मिलु राम साहू, कुशालाल साहू, सुंदरलाल साहू, पूनाराम साहू, एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ग्रामीणों की सामाजिक भवन की मांग को पूरी करने के बजाय सामुदायिक भवन की हो चुकी स्वीकृति को ही साहू मोहल्ले में बनवाने की बात कहकर, आतरगांव ग्रामीण की मांग को पुनः अस्वीकार करते हुए बोली कि किसी भी *जाति* के नाम पर कोई सामाजिक भवन की स्वीकृति नहीं हो पाएगी। बल्कि जो स्वीकृत हुई है उसे भी खारिज करना पड़ जायेगा,इसलिए जो सामुदायिक भवन बन रहा है उसे साहू पारा में ही बनवाने का सुझाव आतरगांव के ग्रामीणों को दिए।
वही ग्राम कसही से पहुंचे साहू समाज के ग्रामीणों की मांग भी सामाजिक भवन को लेकर थी, जिनमें साहू समाज के अध्यक्ष राममिलन साहू, उपाध्यक्ष माखनलाल साहू, सचिव नरेंद्र साहू, एवं अन्न ग्रामीण में केशु राम साहू,महेश साहू डोमेंद्र साहू, पुनीत कुमार साहू, दयालु राम साहू, कवल सिंह साहू, वा काफी संख्या में अन्य ग्रामीण साहू समाज के लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें