अछोली 2 ट्रक की चपेट में आई रक्त सेंटर वाली बस
जान तो बची लेकिन वाहनों को क्षति
CG 24L 0184ओवरटेक करते हुए,आगे बढ़ा,जो डोंडीलोहारा की ओर से राजनांदगांव की ओर जा रही थी।लेकिन आगे कुछ मिनट दूर जाने के बाद,जहां चौक के सामने एक और सवारी गाड़ी खड़ी थी,जो अपोजिट साइड में सवारी के लिए रुकी हुइ थी,के चलते बस को अचानक रोक दिया गया। बस चालक पीछे यह भूल गया था,की उसके पीछे कुछ ही मिनट पहले ट्रक को क्रॉस किया था,वो लोडिंग गाड़ी है जो जस्ट पीछे से आ रही है,परिणाम स्वरूप ट्रक क्रमांक CG 24L 0184 ने बस को पीछे से टक्कर मार दी।सवारी गाड़ी के जो रुकी हुई थी उसके पीछे में just एक और ट्रक आ रहीं थी,जो राजनादगांव की ओर से लोहारा की ओर बढ़ रही थी,ट्रक क्रमांक CG 08L 3357 थी।उसके सामने ही सवारी गाड़ी खड़ी थी।इश्लिए गाड़ी क्रॉस करते हुए साइड से निकलना था,लेकिन उसके सामने साइड में भी एक और बस आकार खड़ी हो गई,लोडिंग गाड़ी होने की वजह से,
बस क्रमांक–cg 04 hd 8150 को सामने से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई।तीनों गाड़ी की टक्कर से किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन,बस को आगे पीछे के टक्कर लगने से कांच और अन्य बॉडी के जैसे पीछे का शेप और विंडो टूट गई जिससे हल्की नुकसान हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें