name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: नशेड़ी युवक ने किया रॉड से ताबड़तोड़ हमला, पीड़ित युवक ईट भट्ठे की ओर भागकर बचाई जान... <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, मई 25, 2023

नशेड़ी युवक ने किया रॉड से ताबड़तोड़ हमला, पीड़ित युवक ईट भट्ठे की ओर भागकर बचाई जान...


 नशेड़ी युवक ने किया     रॉड से ताबड़तोड़ हमला,

पीड़ित युवक ईट भट्ठे की ओर भागकर बचाई अपनी जान...


स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
26/05/2023

देवरी/डौंडीलोहारा 

(मामला देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम खैरा का है,प्रार्थी कामेंद्र सिन्हा के सिर पर आरोपी हितेश सिन्हा ने आपसी दुश्मनी के चलते ताबड़तोड़ हमला कर दिया।)



पीड़ित कामेंद्र सिन्हा ने बताया की वह रोज की तरह दिनांक 23/05/2023 को दुकान बंद करके घर लौट रहा था इसी दौरान करीबन 11.15 बजे गांव के खिलावन निषाद के घर के पास पहुंचा था कि गांव के हितेश सिन्हा अपने साथी के साथ मोटर सायकल पर सवार होकर आया और पुरानी रंजिश की बात को लेकर मां बहन की गाली देते हुए लोहे के राड से ताबड़तोड़ हमला कर जान से मार देने की धमकी  दिए थे। युवक के सिर पर गंभीर चोट आने के बाद लहूलुहान हालत में अपनी जान बचाने के लिए,पास से लगे ईट भट्ठे की ओर छुप गया था। तदोपरांत कुछ समय बाद घर पहुंचकर पूरी घटना के बारे में पिता हीरामन सिन्हा और अन्य ग्रामीणों को बताया।


जिसकी सूचना के बाद देवरी पुलिस ने तात्कालिक कारवाही करते हुए। उक्त मामले के मुख्य आरोपी हितेश सिंह के खिलाफ भा.द.स. 1860 की धारा धारा 34, धारा 323,एवं धारा 506 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया की उपरोक्त आरोपी आदतन बदमाश है जो गांजा तथा शराब सेवन करने का आदि है।


ज्ञात हो की बीते दिनों दिनांक 17/05/2023 की रात्रि 9.00 बजे के आसपास प्रार्थी कामेंद्र सिन्हा के पिता हीरामन सिन्हा के साथ भी बेल्ट से मारपीट कर उसके दोपहिया वाहन को तोड़फोड़ कर फेंक दिए थे।


जिसकी लिखित शिकायत के बाद इसी थाने में विक्रम मंडावी समेत अन्य 03  लोगों के खिलाफ भा.द.स. की धारा 34, 382, 506बी के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध  किया जा चुका है।













................................................
................................................
................................................



-विशेष–

दोनों मामलों का मास्टरमाइंड शक के संदेह में एक ही व्यक्ति पर जा रहा है। कारण दोनों घटना क्रम का फासला ज्यादा समय अंतराल में नहीं हुआ है।




पूर्व पृष्ठ के लिए–क्लिक करें👇


कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp