42 वें दिन बाद मिला नोटिस 20/09/2021 01/11/2021
एनकाउंटर की धमकी देने वाले अज्ञात नंबर का पतासाजी चलने के बाद पिनकापार चौकी में पदस्थ पुलिस आरक्षक कुलेश्वर यादव, ने 42 दिन गुजर जाने के बाद नोटिस दिनांक 01/11/2021 को पहुंचा ग्राम डूमरघूंचा, ज्ञात हो की 20/09/2021 को डीकेश साहू के द्वारा थाना देवरी में अज्ञात नंबर से कॉल में धमकी आया था। जिसकी अबतक कोई संविधानिक कारवाई नहीं किया गया था।
जबकि आरोपी अबतक खुलेआम घूम रहा है। चौकी प्रभारी से पूछने पर पता चला था की आरोपी को पकड़ने के लिए बिलासपुर जा रहे हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद जानकारी मिला की मामले की जांच अभी चल रही है।
फिर यह भी पता चला की जांच के बाद अबतक कोई कारवाई नहीं हो सकी है और नोटिस भी अब मिला है।जिसमें दिनांक 01/11/2021 को पेन से लिखा हुआ नोटिस प्राप्त हुआ था। जिसमें न किसी प्रकार के चौकी का सील था और न किसी प्रकार का मुहर, इतना था की चौकी पिनकापार में पदस्थ कांस्टेबल कुलेश्वर यादव का नाम और साथ में उनके बेच नंबर 1128 लिख कर दिया गया नोटिस प्राप्त है।
https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/2021/10/blog-post_7.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें