अगर पुलिस वालें समय रहते सही करवाई कर लेता तो शायद दोबारा गड़े मुर्दे उखाड़ने की जरूरत नहीं थी। Dr. अगर सही जांच रिपोर्ट दे देता तो शायद दोबारा पोस्टमार्डम के लिए भेजना नहीं पड़ता। लेकिन नहीं पैसे देकर नौकरी में लगे है वसूलेंगे कैसे जब तक नेता लोग रिश्वत खोरी बंद नहीं करेंगे,चलते रहेंगे।चलने दो।
ऐसे ही केस दुनिया में होता रहेगा। मेरा ही केस देखलो दिनदहाड़े मैटेरियल की चोरी करते वीडियो में देख ही रहे हैं फिर भी पुलिस वाले रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आनाकानी कर रहे हैं।लिखे ही नहीं उपर से पूछने पर कह दिए की मामला धर्मांतरण का है। ईसाई धर्म को मानते है इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखेंगे।wow
उनसे मेरा एक ही सवाल है कोई सबूत होगा तो दिखाए की कौनसा धर्म मानते हैं इसका प्रूफ करे। किसी हिंदू को दिनदहाड़े क्रिश्चन बताना ये कैसा धर्म है भाई ये तो खुलेआम लूट है और कुछ भी नही।को ई ठोस प्रूफ होगा तो बताएं की कैसे कह दिए हैं। की ईसाई धर्म को मानते हैं।
2. मामले में बिसरा जांच से मालुम होगी मौत की वजह, पीएम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं, ग्राम मुड़खुसरा निवासी नर्स की मौत का मामला आज भी नहीं सुलझी है केस पता नही कब सुलझेगी यह केस, जान की अभी कोई कीमत नहीं है कौन मर रहा है फोन जी रहे हैं इससे किसी को कोई मतलब नहीं है खाली पैसा पैसा ही चाहिए इनको और कुछ भी नहीं यह कोई मर रहा है जी रहा है कहां कौन क्या कर रहा है इस से कोई मतलब नहीं सबका इधर कमीशन सेटिंग रहता है उनको यह भी पता है कब किन को पकड़ वाना है किन को नहीं पकड़ वाना है किसका राजनीति में अभी सरकार है यह उसी की तलवे चाटंगे और ज्यादा हुआ तो दंगे में उतर जायेंगे। किसी के पक्ष विपक्ष में बोलना आज के समय में मूर्खता का पर्याय बन चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें