name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: अबतक नहीं आईं जांच रिपोर्ट <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

मंगलवार, अगस्त 31, 2021

अबतक नहीं आईं जांच रिपोर्ट

 


अगर किसी नेता कहीं सर्दी भी हो जाए तो मानो कयामत आ गया हो। ऐसे दिखाने लग जाते है जैसे कयामत आ गया हो न्यूज में,  लेकिन सच्चाई दिखाने में ऐसे टाल मटोल करेंगे। जैसे रिपोर्टर को ही फांसी हो जायेगी। मुढ़खुसरा निवासी नर्स की हुए मौत मामले में अबतक कोई ठोस रिपोर्ट नहीं मिल पाया है। क्या बीत रहा होगा उसके परिवार वालों पर ये तो वही लोग जाने..? उसकी लेकिन प्रशासन कब सुधरेगा ये बड़ा सवाल है।

अगर पुलिस वालें समय रहते सही करवाई कर लेता तो शायद दोबारा गड़े मुर्दे उखाड़ने की जरूरत नहीं थी। Dr. अगर सही जांच रिपोर्ट दे देता तो शायद दोबारा पोस्टमार्डम के लिए भेजना नहीं पड़ता। लेकिन नहीं पैसे देकर नौकरी में लगे है वसूलेंगे कैसे जब तक नेता लोग रिश्वत खोरी बंद नहीं करेंगे,चलते रहेंगे।चलने दो।

ऐसे ही केस दुनिया में होता रहेगा। मेरा ही केस देखलो दिनदहाड़े मैटेरियल की चोरी करते वीडियो में देख ही रहे हैं फिर भी पुलिस वाले रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आनाकानी कर रहे हैं।लिखे ही नहीं उपर से पूछने पर कह दिए की मामला धर्मांतरण का है। ईसाई धर्म को मानते है इसलिए रिपोर्ट नहीं लिखेंगे।wow

उनसे मेरा एक ही सवाल है कोई सबूत होगा तो दिखाए की कौनसा धर्म मानते हैं इसका प्रूफ करे। किसी हिंदू को दिनदहाड़े क्रिश्चन बताना ये कैसा धर्म है भाई ये तो खुलेआम लूट है और कुछ भी नही।को ई ठोस प्रूफ होगा तो बताएं की कैसे कह दिए हैं। की ईसाई धर्म को मानते हैं। 

2. मामले में बिसरा जांच से मालुम होगी मौत की वजह, पीएम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट नहीं, ग्राम मुड़खुसरा निवासी नर्स की मौत का मामला आज भी नहीं सुलझी है केस पता नही कब सुलझेगी यह केस, जान की अभी कोई कीमत नहीं है कौन मर रहा है फोन जी रहे हैं इससे किसी को कोई मतलब नहीं है खाली पैसा पैसा ही चाहिए इनको और कुछ भी नहीं यह कोई मर रहा है जी रहा है कहां कौन क्या कर रहा है इस से कोई मतलब नहीं सबका इधर कमीशन सेटिंग रहता है उनको यह भी पता है कब किन को पकड़ वाना है किन को नहीं पकड़ वाना है किसका राजनीति में अभी सरकार है यह उसी की तलवे चाटंगे और ज्यादा हुआ तो दंगे में उतर जायेंगे। किसी के पक्ष विपक्ष में बोलना आज के समय में मूर्खता का पर्याय बन चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp