जल जीवन मिशन के नाम पर किया जा रहा बंदरबांट,लोगों के घर तक पानी पहुंचाने के नाम पर ले लिए आधार कार्ड,न नल लगा,न मिला जल
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*25/10/2023
जेजेएम घर–घर पानी पहुंचाने की योजना में,
ठेकेदारों के निकल रहे पसीने...
करोड़ों की योजना का हो रहा बंदरबांट
देवरी तहसील:–
देवरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानाखुज्जी आलीवारा एवं भरनाभाट में चल रहे जेजेएम योजना अंतर्गत कार्य अबतक अधूरा है।अलग अलग ग्रामों में अलग अलग कारणों के चलते कार्य अधूरा पड़ा है। रानाखुज्जी के ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी जगह में पानी टंकी बनाने की विवाद अब तक सुलझ नहीं पाया है मामला कोर्ट में पेंडिंग है। विवाद का मुख्य कारण सरकारी जगह पर बन रहे पानी टंकी पर आपत्ति लगाने को लेकर है जिसके चलते कार्य रुका हुआ है। जिस जगह पर टंकी बनना था वह जगह पीडब्ल्यूडी का है, जिसे ग्रामीणों और सरपंच ने चुना था।
उपरोक्त चिन्हांकित जगह गैंदलाल भूआर्य की जमीन से लगा हुआ है, जिसमें मकान बना हुआ है।
टंकी बनने से रास्ता बंद हो जाने की आशंका के चलते गैंदलाल के पिता रामविलास भुआर्य ने ग्राम पंचायत में आपत्ति दर्ज कराई है। वही सरपंच पोषण बाई का कहना था की टंकी सरकारी जगह पे बन रहा था। इसमें उनका आपत्ति करना अनुचित है। टंकी उसी जगह पर बनना चाहिए।
अतः दोनो पक्षों के मतभेद के चलते ठेकेदार लूनिया ने काम अधूरा करने के बाद हाथ खड़ा कर दिया है।
जबतक विवाद खत्म नहीं हो जाता कार्य करने से मना कर दिया है। अबतक मामला पेंडिंग है। जिसके चलते कार्य अधूरा। पड़ा है।
वही भरनाभाट में मैटेरियल में कमी जैसे सरिया सीमेंट इत्यादि में कम मात्रा डालने के चलते कुछ ग्रामीणों से विवाद होने के कारण अबतक पानी टंकी नही बन पाया और अधूरा ही रह गया है।
ऐसे ही मामले आलीवारा में भी कार्य चल ही रहा था कनेक्शन पूरा हो चुका है टंकी भी कंप्लीट हो चुका है लेकिन टंकी में पानी पहुंचाने के लिए बोरवेल नहीं होने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है।
ऐसे में देखा जाए तो जेजेएम मिशन असफल होते नजर आ रहा है।
इन्ही सब मामलों को देखते हुए डूमरघुंचा के ग्रामीणों में भी आशंका है की कहीं यहां भी कार्य अधूरा न हो जाए।
इस बात पर ग्रामीणों को दिलासा देते हुए ग्राम पंचायत भरनाभाट के उपसरपंच तिलक साहू ने बताया कि आसपास के ग्रामों जैसा यहां कोई विवाद की स्थिति नही होगी। और काम 100% होने के स्पष्टीकरण पहले ही दे दी है।
🖇️You tube link🔗
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें