राशन कार्ड बनवाने दिए सात महीना बीत चुका,
अबतक नहीं मिल पाया राशन कार्ड
*पेंड्रीकला/खैरागढ़*
खैरागढ़ में खाद्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है,जिससे क्षेत्र के हितग्राही परेशान हो रहे हैं। राशन कार्ड बनवाने के लिए 7 महीने पहले आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया है। इस मामले में खैरागढ़ जनपद पंचायत की जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। पेंड्रीकला समेत क्षेत्र के हितग्राही इस लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।
ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के हितग्राही छगन लाल साहू के पुत्र के द्वारा निरस्त हो चुके अंत्योदय राशन कार्ड को नवीनीकरण के लिए व नवीनीकरण नहीं होने की स्थिति में दूसरा आवेदन नया कार्ड बनवाने के लिए आवेदन जून 2024 में पेश किया गया था।जो अबतक नहीं मिल पाया है।
ग्राम पंचायत सचिव को इस संबंध में जानकारी लेने पर राशन कार्ड की जानकारी नहीं होने की बात कही।जिसके चलते हितग्राही को अबतक राशन नहीं मिल पाया है। ऐसे लापरवाह पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर शक्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है।प्रशासन को ऐसे अधिकारियों के ऊपर तत्काल पद से हटाने की कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गरीबों को उनके अधिकार के राशन मिल सके। जबकि खाद्य मंत्री दयाल दास ने पहले ही सख्त निर्देश दिए हैं कि राशन कार्ड बनाने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस मामले में खाद्य विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और हितग्राहियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना चाहिए। इसके अलावा, खैरागढ़ जनपद पंचायत की जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें