name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: *डिगेश्वर वर्मा खैरागढ़ क्षेत्र क्रमांक 16 का युवा प्रत्याशी, युवावो का मिल रहा भरपूर समर्थन* <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

रविवार, फ़रवरी 16, 2025

*डिगेश्वर वर्मा खैरागढ़ क्षेत्र क्रमांक 16 का युवा प्रत्याशी, युवावो का मिल रहा भरपूर समर्थन*

डिगेश्वर वर्मा खैरागढ़ क्षेत्र क्रमांक 16 के युवा प्रत्याशी,
घोषणा पत्र से युवावो का मिल रहा भरपूर समर्थन

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार 
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
16 फरवरी 2025







*खैरागढ़/जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक  16 चुनाव नामांकन के बाद,खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 16 में प्रचार भरपूरी से चल रहा हैं। सभी प्रत्याशी जनता को लूभाने के लिए बढ़ चढ़ कर वादे और दावे कर रहे हैं इसी बीच खैरागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र 16 में आने वाले ग्राम देवारीभाट के युवा प्रत्याशी ने घोषणा पत्र लाकर युवावो के दिल जीत लिए क्षेत्र क्रमांक 16 में आने वाले ग्राम के चारों ग्रामीणों के समस्या से अवगत होकर क्षेत्र के दमदार प्रत्याशी श्री डिगेश्वर वर्मा के द्वारा लगातार जन संपर्क कर लोगों की समस्याओं से अवगत हो रहे है। ज्ञात हो कि लगातार कई सालों से बड़े पार्टी के जनपद सदस्य, इस क्षेत्र में रहे किन्तु क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है।आज के युग में भी कहीं गांव पहुंच मार्ग जर्जर तो कही कच्ची है,बरसात में कीचड़युक्त सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है।कहीं नाली नहीं बन पाया है,तो कहीं पेयजल की समस्या बनी हुई है, दपका तथा भरदा के ग्रामीणों ने आवास योजना में भेदभाव का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक मकान जर्जर हो चुका है लेकिन आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, पेंड्रीकला के निस्तारी तालाब में तो अभी भी शेड नहीं बना है। क्षेत्र क्रमांक 16 में आने वाले ग्रामीणों के आजीविका में कई समस्याये सामने आ रही है। श्री वर्मा ने अपने घोषणा पत्र में समस्याओं का समाधान करने का वचन देते हुए,प्रचार के दौरान लोगों से आग्रह भी किया कि *पढ़े लिखों को मिलेगा अलग पहचान,जब मतदान में सही प्रत्याशी के लिए करोगे ध्यान* श्री वर्मा के घोषणा पत्र देखने के बाद क्षेत्र के युवाओ का अपार समर्थन भी मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

धर्मांतरण और सामाजिक बहिष्कार

सामाजिक बहिष्कार पर कानून बनने से समाज के दल्लों को दिक्कत क्यों..? *छत्तीसगढ़ में सामाजिक बहिष्कार के बाद धर्मांतरण*  छत्तीसगढ़ के विकास पर...

Advertisement Department

WhatsApp