वोटर आईडी को आसानी से आधार लिंक से करें
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
खैरागढ,08 दिसंबर 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में बीएलओ द्वारा वोटर आई डी को आधार से लिंक किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से मतदाता परिचय पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लगभग 92.5 प्रतिशत मतदाताओं के लिए इसके लिए फॉर्म भरा जा चुका है। इस तरह खैरागढ़ जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। मतदाताओं से इसमें अधिक से अधिक सहभागिता की अपेक्षा है। इस हेतु आयोग के द्वारा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से फॉर्म एकत्रित किए जा रहे हैं। यह कार्य बहुत ही सरल है और इसे मतदाता स्वयं अपना 10 मिनट निकालकर पूर्ण कर सकते हैं और मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। प्रक्रिया के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘‘वोटर हेल्पलाइन एप’’ अपने एंड्राइड मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेना है। इसके अपनी एपिक नंबर की सहायता से अपनी डिटेल खोजें। आगे और स्क्रीन पर दिखाई देने जा रही जानकारी को जांच कर लें। अब फॉर्म में अपना 12 अंकों का आधार क्रमांक एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें। अपने गांव या शहर का नाम इंटरनेट में दर्ज कर फॉर्म भर सकते हैं। फिर पुष्टि करने पर आपको अपना फॉर्म रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा। इसे आगे के उपयोग के लिए लिख या नोट करके रख लें। इस प्रकार आपका आधार लिंक का फॉर्म जमा हो जाएगा आप अपने मोबाइल से ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों या अन्य का भी आधार लिंक का कार्य कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें