बालोद : गुडरदेही प्रोजेक्ट के आंगन बाड़ी सहायिका निर्धारण का दावा आपत्ति 03 जनवरी तक आमंत्रित
जिले के गुंडेरदेही विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के पेटीबाड़ी केंद्र में खाली पेटबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति के लिए आपत्तिजनक दावा 03 जनवरी 2023 तक के लिए आमंत्रण लिए गए हैं। एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के प्रोजेक्ट में बताया गया है कि ग्राम पंचायत खलारी, भुसरेंगा, बरबसपुर, भोथीपार, परसदा, मोखा, टिकरी, दिया, ओडारसकरी, देवरी द, दानिया, बेलौदी, सिकोसा, रेंगाकठेरा और गब्दी में पेटी बोली में नियत नियतबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि तैयार मूल्यांकन पत्र ग्राम पंचायतों में आवेदन पत्र प्राप्त मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन 03 जनवरी 2023 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही में प्रातः 10 बजे से शाम 05.30 बजे तक दावा आपत्तिजनक प्रेजेंटेशन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें