संदेश
क्रिप्टो की दुनिया का
दोस्तों आप सबको पता है पहले दादी दादा लोग बोलते थे न ...फूटी कौड़ी नहीं है..उस समय लेन देन कौड़ी के बदले अनाज,दाल,चना,अरहर, इत्यादि ये सब लेन देन होता था। फिर कौड़ी के कुछ समयांतराल बाद ये भी सुनने को मिला👉05 पैसा 10 पैसा 20 पैसा,
खूब चला मार्केट में...फिरआया अपने समय में हीरोगिरी करने 01आना, 02 आना, 04 आना, 08 आना इत्यादी।
ये सब सुने ही होंगे...फिर धीरे से समय के साथ सिक्का आया।
फिर समय के साथ वो भी अपडेट हुआ।
सिक्के मिले 01 रुपया, 02 रुपया,
05 रुपया, 10 रुपया।
इसके बाद नोट आया वो भी अपडेट हुआ 10, 20, 50, 100, 200, अब 2000 के भी नए नोट आ गए।
वो भी बदला हुआ।
ये तो कॉमन सेंस की बात है नोट के साथ ट्रांजेक्शन के तरीकों में भी बदलाव हुआ ना...गूगल पे, फोन पे, पेटीएम पे, इत्यादि।
ये सब भी मार्केट में नए थे पुराने हुए, इसी तरह ट्रांजेक्शन अपडेट होता रहेगा।
क्योंकि ये डिजिटल दुनिया का डिजीटल प्लेटफार्म है।
जोकि ज्यादा दूर नहीं, बस आधे कदम की दूरी बची हुई है। Crypto यानी भारत डिजिटल currency यानी डिजिटल प्लेटफार्म के साथ 100% ट्रांजेक्शन होगी ही...तो दोस्तों क्यों न हम अभी से डिजिटल दुनिया में कदम रख ले अभी से...भविष्य को देखते हुए क्यों न अभी से अपनी दुनिया पहले ही डिजिटलाईज कर लें...
यकीन मानिए भ्रष्टाचार तो पूरी तरह खत्म नहीं हो सकती कोई बात नहीं पर इसे हम लोग इसे कम तो कर सकते हैं।
यही सोच के आप भी क्रिप्टो की दुनिया में कदम रख लीजिए,अपने लिए नहीं अपने बाल बच्चों के फ्यूचर के लिए।
यकीन मानिए हर एक व्यक्ति को अगर ads का प्लान शो कर के देखिए, आर्थिक तंगी से होने वाली आत्महत्या जरूर खत्म हो जाएगा।
जिन लोगों को लगता है की जीवन में आर्थिक तंगी से हार चुके हैं उन लोगों को मैं एक ही संदेश देना चाहूंगा कहीं से भी किसी के माध्यम से भी मात्र हजार रुपए लगाकर एडियस एक्सचेंज ज्वाइन कर ले आपके जीवन में आपको एक नई उम्मीद मिल जाएगी।
जीने की उम्मीद वो भी नॉर्मल जिंदगी नहीं इज्जत की जिंदगी।
आपको मात्र 1 मिनट के अंतरगत एक नई जिंदगी नए उम्मीद शुरू हो जाएगी।
फिर आपको लगेगा आपने सही प्लेटफार्म चुना है और आत्महत्या जैसे कदम उठाने के बारे में सोचेंगे ही नहीं मैंने देखा है कई सारे लोगों को जिन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से अपने लाइफ से हार चुके होते हैं। उसी हारने की वजह से काफी डिप्रैस हो चुके होते हैं। उन लोगों के लिए यह एक जबरदस्त प्लेटफार्म है। जिसमें आप घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। वो भी घर बैठे...
आपको लगता होगा ना कि मात्र ₹50/– रोजाना का इनकम ले रहे हैं। ऐसा नही है दोस्तों यहां आप अनलिमिटेड पैसा earn कर सकते हैं।
वो भी एक ही बार के एक्टिवेशन से जिसमें सौ,पचास,डेढ़ सौ, दो सौ, 2000 दो लाख, दो करोड़ भी कमा सकते हैं। यकीन नहीं हो रहा होगा ना पर यह सच है एक बार जरूर ट्राई करें।
💐धन्यवाद💐
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें