वन मण्डल अधिकारी श्री आयुष जैन का कहना है अवैध कटाई नहीं
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार बालोद,
09 अप्रैल 2022
वन मण्डल अधिकारी श्री आयुष जैन ने बताया कि वन परिक्षेत्र गुरूर अंतर्गत जंगल में आग लगने व पेड़ों की अवैध कटाई की संबंध में जानकारी मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी गुरूर के द्वारा जाॅच की गई। उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र गुरूर के प्रतिवेदन अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही परिसर रक्षक नारागांव श्री ईश्वर सिंह गोटे, अग्नि प्रहरी श्री पुसउ राम एवं समिति सदस्य द्वारा 28 मार्च 2022 को दोपहर 03.15 बजे लगभग 0.10 हेक्टेयर में आग लगा था, जिसे बुझाया गया। अज्ञात व्यक्तियांे द्वारा आग लगाना पाया गया। अग्नि से क्षति निरंक है, केवल सूखी घास एवं सूखे पत्ते जले हैं। उन्होंने बताया कि पेड़ों की अवैध कटाई के संबंध में पतासाजी किया गया, जिसमें कहीं पर भी अवैध कटाई होना नहीं पाया गया।
वही दूसरी तरफ बालोद जिले के लोहारा क्षेत्र में अवैध रूप से काफी समय से लकड़ी की कटाई का सिलसिला चल रहा । जिनमें कई बार शिकायत मौखिक रूप से किया जा चुका है पर अबतक अवैध कटाई का सिलसिला चल ही रहा है। ज्यादातर वृक्षों की अवैध कारोबार देवरी बंगला क्षेत्र से होने की खबर है।
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार बालोद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें