name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

शुक्रवार, अप्रैल 15, 2022

मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना


बालोद : मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना:

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने 22 नवदम्पत्तियों को दिया आर्शीवाद

मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री शामिल हुई

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार बालोद, 15 अप्रैल 2022

महिला एवं बाल विकास मंत्री शामिल हुई मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया की मुख्य आतिथ्य में आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ में मानिकपुरी पनिका समाज के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 22 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यहॉ एक साथ 22 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पन्द्रह हजार रूपए से बढ़ाकर पच्चीस हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने इस अवसर पर शासन की विभिन्नजनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। कार्यक्रम में मानिकपुरी पनिका समाज के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री श्रीमती भेंडिया को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानिकपुरी पनिका समाज के जिला अध्यक्ष श्री बृजमोहन दास मानिकपुरी, तहसील अध्यक्ष श्री लखन दास मानिकपुरी सहित समाज के अन्य पदाधिकारीगण, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, पूर्व जनपद सदस्य श्री अनिल सुथार, गणमान्य नागरिक श्री पीयूष सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिकीर्तन राठौर, नवदम्पत्तियों के परिवारजन और बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे।

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार बालोद (छ.ग.) 

संपर्क–8103541559, whatsapp group –👇

https://chat.whatsapp.com/LQHKn3o6nciGawUkyN2ucY

 

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp