name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: SSC MTS 2021छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट जो की SSC MTS 2021 <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

शनिवार, अक्टूबर 09, 2021

SSC MTS 2021छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट जो की SSC MTS 2021

छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट जो की SSC MTS 2021 की तैयारी में लगे हुए हैं बरसों से....



https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/2021/10/ssc-mts.html


एसएससी एमटीएस 2021 एग्जाम दिलाने वाले सभी विद्यार्थियों को बताना चाहूंगा कि 2021 में होने वाले एसएससी एमटीएस की जाने से पहले यह ध्यान रखना कि आपके एडमिट कार्ड में जो नाम लिखा होगा उसी के verify करने के लिए आपको मार्कशीट या आधार कार्ड की मांग की जाएगी। जिसमें जाति नहीं लिखी होनी चाहिए। एडमिट कार्ड में जो लिखा होगा वही नाम आपको वेरिफाई के लिए मार्कशीट की जरूरत पड़ेगी। अन्यथा आपको एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा। चाहे कितना भी कोशिश कर अगर मिस्टेक हुआ तो वापस खाली हाथ आना पड़ेगा। और दूसरी सावधानी यह रखनी है कि जो पहली बार एग्जाम दिलाने जा रहे हैं वह कोरोना फॉर्म जरूर भर लेना नहीं तो उसी के लिए फिर से वापस चॉइस सेंटर भेजा जाएगा। इसीलिए आपको एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर में एक घंटा पहले पहुंचना जरूरी है ताकि किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट में अगर किसी प्रकार का  कमी रह जाती है अथवा कुछ मिस्टेक हो जाता है तो समय रहते उसे verify करने के लिए समय मिल सके। उसके बाद एक 1 घंटे के भीतर आपको एग्जाम दिलाना रहता है,डेढ़ घंटे का समय दिया है लेकिन 1 घंटे में ही सब खतम हो जाता है।


नोट:–1) पैंट टाइट ही पहनकर जाइए, क्योंकि बेल्ट,टोपी,चस्मा,पर्स,और कुछ नहीं 😂चलेगा।


2) 10th, 12th, का मार्कशीट,आधार कार्ड,पासपोर्ट साइज अच्छी फोटो, और कोरोना फॉर्म जरूर भरकर ले जाना।


3) सेंटर के आसपास अगर कोई कैफे होगा तो कोई बात नहीं। लेकिन जेब में पैसा और बाइक साथ में होना जरूरी है। नहीं तो एग्जाम नहीं दिला पाओगे।
इतने में मेरा एक ही डाउब्ट ये है की भला आजतक कोई SSC में 100% पास हुआ है क्या...?

एकात स्टूडेंट जो बरसों से तैयारी किया हो छत्तीसगढ़ का एकात। जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि मेरे जानकारी मुताबिक सबसे बकवास एग्जाम है SSC का...

भाई साहब डेढ़ घंटे का समय बोले हैं लेकिन डेढ़ घंटे का समय मिल ही नहीं रहा है वहां तो बस मुश्किल से 1 घंटे अमीर है आधे घंटे के समय कहां गायब हो रहा है पता ही नहीं चल रहा है जो पहली बार जा रहे हैं सेंटर एसएससी का एग्जाम देने के लिए उनको बताना चाहूंगा। बिना देखे आंख बंद करके बस क्लिक करते जाएं किसी भी एक ऑप्शन में। सही हुआ तब तो ठीक है नहीं तो माइनस मार्किंग में मुश्किल से जीरो नहीं, माइनस जीरो मिलेंगे। और और पढ़ कर एसएससी का एग्जाम दिलाने की सोच रहे हैं तो, चाहे आप कैसा भी कोशिश कर लो आपका क्वेश्चन पूरा बनेगा ही नहीं अगर तुक्का मारने की सोच कर निकले हो तो पॉसिबल होगा ही नहीं

एक महिला बेचारी रो-रो कर परेशान हो गई, सर प्लीज सेंटर जाने दीजिए। एग्जाम दिलाने दीजिए। लेकिन सर का कहां दिल पीघलने वाला है। अंत में वो महिला परिक्षार्थी मेरे सामने ही एडमिट कार्ड को फाड़कर रोते हुए वापस आ गई। एसएससी में हो रहे ऐसे अत्याचार को घोटाला ही कहा जाए। जो युवाओं की समय की बरबादी ही है। सरकार भले ही करोड़ों रुपए का घोटाला करले।कोई कुछ नहीं बोलना है क्योंकि जनता बोलेगी तो मोबाइल जप्त कर लेने के लिए घर तक पहुंच जाएगा पुलिस। जबरदस्ती मारपिटकर साइन करवा लिया जाएगा। लेकिन कुछ नहीं बोलना है। चाहे किसी तरह का फॉर्म फिल अप के लिए या समय के लिए । जिनके पास आय का साधन नहीं है उनके लिए गवर्नमेंट नौकरी का सपना देखना सपना ही है आगे की ना सोचे। अब भूल कर भी एसएससी की तैयारी ना करें फॉर्म तो बिल्कुल ना भरे।हो सके तो एसएससी का एग्जाम छतीसगढ में रोक लगा देना चाहिए। एक्सेपरिमेंट से यह पता चला।

                             धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp