name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: पुलिस को चाहिए की न्यायपूर्ण कारवाई करे <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

मंगलवार, अक्टूबर 19, 2021

पुलिस को चाहिए की न्यायपूर्ण कारवाई करे



छत्तीसगढ़ में हो रहे बेगुनाहों की मौत के असली जिम्मेदार कौन...?



पुलिस को चाहिए की न्यायपूर्ण कारवाई करे,  किसी के दबाओ में आकर या रिलेशनशिप के चलते किसी के साथ अन्याय न करें, हर एक को अपनी स्वयं की जिंदगी कैसे जीना है इसका फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है। जबरदस्ती किसी के साथ अन्याय दो चार पैसों के लिए किसी की जिंदगी तबाह कर देना सही नहीं है।क्या हुआ जो हाई कमान का आदेश आ गया। एक बार ये सोच लो की जो होगा होने दो यह सोचकर हाई कमान का भी आदेश के खिलाफ जाके तो देखो जितने दंगाई अभी राज कर रहे हैं ना सबके सब अपनी औकात में आ जाएंगे।

पुलिस को कठपुतली बनाके नाचने वाले कुत्तों के खिलाफ एक बार एक्शन तो लीजिए साहब मनमौजी क्यों दौड़ लगा रहे हो। ईमानदारी की नौकरी करते हो या तलवे चाटने के बाद लगे हुए हो नौकरी में।

जबकि ये जानकर भी की कुछ भी फसाद होने के बाद उंगली पुलिस वालों पर ही उठ रही है। क्यों अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार रहे हो।कवर्धा, जसपुर, बालोद, दुर्ग, रायपुर, दंतेवाड़ा, या फिर महासमुंद कहीं पर भी देखलो, अंत में उंगली पुलिस पर ही उठी है तो मेरा मानना की क्यों इन दंगाइयों की कठपुतली बने बैठे हो साहिब। जैसा चाहे नचाते रहे और तुम लोग नाचते रहते हो ऐसा क्यों...?

इनके पीछे का जो भी कारण हो उसको ढूंढ कर मारो गोली।  छत्तीसगढ़ के बेगुनाहों को कब तक भोगना पड़ेगा ये सब...? नाचते रहोगे दंगाइयों के उंगली के इशारे में।

8103541559

&
मोनो


कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp