name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: नल में पानी के साथ निकल रहा केंचुआ और मेंढक भी <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

रविवार, नवंबर 24, 2024

नल में पानी के साथ निकल रहा केंचुआ और मेंढक भी

पेंड्रीकला पानी भरने के दौरान बाल्टी में आया केंचुआ और मेंढक,ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिए   मजबूर  

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*

पेंड्रीकला/खैरागढ़ नवंबर 24 रविवार



खैरागढ़ से महज 5 किलोमीटर राजनादगांव रोड में बसे ग्राम पेंड्रीकला के ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो चुके हैं। ज्ञात हो कि वार्ड 01,02 एवं अन्य वार्डवासी सुबह–शाम पानी भरने के लिए आंगनवाड़ी के पास लगे नल से पानी भरने जाते हैं।इसी दौरान छलनी में केंचुआ और मेंढक दिखने लगा। ग्रामीण हेमीन साहू के बाल्टी में पानी के साथ केंचुआ भी निकल आया।


वही अन्य ग्रामीण धनेश्वरी ने बताया एक दिन पहले पानी समेत मेंढक भी निकल आया था। जिस पानी को फेंककर फिर से दूसरा पानी भरे हैं।वहीं ग्रामीण देवानंद ने भी बताया शाम को पानी भरते वक्त धमेले में बड़ा साइज के केंचुआ टोटी से निकल आया था। जिसके कारण पानी पीने की इच्छा भी नहीं होती लेकिन मजबूरी में पानी पीना पड़ता है। पानी बोर से ही आ रहा है लेकिन पाइप लीकेज होने के कारण केंचुए और मेंढक पाइप के माध्यम से टोटी तक पहुंच रहा है, बरसात के दिनों में नल के टोटी में गंदा पानी को भी पीने पर मजबूर थे वार्ड वाशी।

उधर जल–जीवन मिशन के कार्य अब तक अधूरे हैं।गर्मी के दिनों में जब तापमान 45 डिग्री था तभी बिजली विभाग ने अस्थाई चल रहे शमशान घाट के कनेक्शन से केबल काटकर ले गए थे।बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर साहब से इसकी जानकारी लेना चाहा तो पता चला कि बिजली बिल बकाया होने के कारण केबल काटा गया है। 45 डिग्री तापमान में बिजली कनेक्शन काटना अमानवीय था, तालाब से पानी सुख चुके थे, बोर से पानी का स्तर कम हो चुका था ऐसे में बिजली कनेक्शन काट के लोगों का संकट बढ़ाना अमानवीय था।अभी भी नल–जल के कनेक्शन पूरे नहीं हुए हैं।ठेकेदार से इस संबंध में चर्चा के दौरान बताया कि वर्कर अभी खेती किसानी के कार्य के कारण छुट्टी में गए हुए हैं।दो तीन दिन बाद आयेंगे तब कार्य चालू करवाने की बात कही है। ज्ञात हो कि वार्ड 01 और वार्ड 02 के ग्रामीनो ने इसकी जानकारी पूर्व में जिला कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा को ज्ञापन पहले से सौंप चुके हैं। लेकिन अभी तक जल जीवन मिशन के कार्य अधूरे के अधूरे हैं। वहीं ग्रामीणों को पानी व्यवस्था करने के लिए सड़क पार करके जाना पड़ता हैं, जिसके कारण आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना का डर बना रहता है।.

...................................

Whatsapp group joining link–


Facebook group –


Much  more  Call–8103541559

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

धर्मांतरण और सामाजिक बहिष्कार

सामाजिक बहिष्कार पर कानून बनने से समाज के दल्लों को दिक्कत क्यों..? *छत्तीसगढ़ में सामाजिक बहिष्कार के बाद धर्मांतरण*  छत्तीसगढ़ के विकास पर...

Advertisement Department

WhatsApp