बालोद : स्वतंत्रता दौड़ में जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने लगाई दौड़
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
15/08/2023
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व आज 14 अगस्त को जिला मुख्यालय बालोद में सुबह 8 बजे जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद् बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव सहित जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा, श्री हेमलाल गायकवाड़, श्री योगेन्द्र श्रीवास, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री प्रतीक चतुर्वेदी सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व आम नागरिकों ने दौड़ लगाया। स्वतंत्रता दौड़ सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से शुरू होकर जय स्तंभ चैक, विश्राम गृह होते हुए वापस सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में समाप्त हुआ। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्री नरेन्द्र ठाकुर एवं श्री किशोर मेहरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्यां में छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें