बालोद : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
19/04/2023
बालोद/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनके मांगों एवं समस्याओं को सुना। इस दौरान श्री शर्मा ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम खर्रा के श्री इन्दल कुमार निषाद ने नया राशन कार्ड बनाने, ग्राम खूंटेरी के श्री भूषण लाल साहू ने उद्यानिकी विभाग द्वारा पावर विडर दिलाने, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा के ग्राम कमकापार के श्री शिव प्रसाद ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम डुमरघुंचा के श्री कंवल सिंह ठाकुर ने हैण्डपंप खनन कराने, विकासखण्ड गुरूर के ग्राम भूलनडबरी के श्री राकेश कुमार साहू ने खाता विभाजन कराने सहित अन्य लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के आमजनों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव,अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा तोमर सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
Much more info–8103541559
WhatsApp group link
👇
https://chat.whatsapp.com/LQHKn3o6nciGawUkyN2ucY
Telegram link
👇
https://t.me/+zfmbPgMsgx0wYmI9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें