बालोद जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण दूर किया जा रहा है बेलीबाड़ी केंद्र के बच्चों को अण्डा वितरण करने का नया प्रयास
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
02/01/2022

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना एवं जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे प्रयासों का प्रत्यक्ष परीणाम बालोद जिले में अब दिखने लगा है। इसके फलस्वरूप आज से कुछ दिन पूर्व आगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-01 ग्राम सिब्दी के मध्यम कुपोषित बच्चे डिलेश कुमार पटेल आज जिला प्रशासन के प्रयासों से नियमित पौष्टिक भोजन एवं समुचित देखभाल के कारण आज सामान्य श्रेणी में आ गया है। डिलेश कुमार पटेल के पिता योगेन्द्र एवं माता सुनंदा पटेल ने बताया कि आज से दो माह पूर्व अक्टूबर माह 10.400 ग्राम होने के कारण वह मध्यम कुपोषित की श्रेणी में था। लेकिन मुख्यमंत्री सुपोषण योजना तथा जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए सप्ताह में 05 दिन उबला अण्डा खिलाने के कार्य के फलस्वरूप आज उनका वजन 11.7 किलोग्राम तक बढ़कर वह सामान्य श्रेणी में आ गया। डिलेश की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार से उनके परिजन बहुत हि प्रसन्नचित हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य शासन एवं जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं बालोद जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह मुख्यमंत्री सुपोषण योजना एवं जिला प्रशासन के प्रयास के फलस्वरूप जिले के सभी सेक्टरों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की स्थिति में आशातीत सुधार आ रहा है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा बच्चों के घर पहुॅचकर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सुपोषण योजना एवं जिला प्रशासन द्वारा कुपोषण दूर करने हेतु किए जा रहे उपायों की जानकारी दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें