अंतर्राष्ट्रीय एक समझौता: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मध्य 34.50 करोड़ रूपए का व्यावसायिक अनुबंध
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
26/12/2022
अंतर्राष्ट्रीय वन मेला में लघु वनोपज आधारित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ और मध्य प्रदेश लघु वनोपज संघ के मध्य 6 करोड़ रुपये का व्यवसायिक अनुबंध हुआ। छतीसगढ़ वनोपज संघ के विशेष प्रबंधक अधिकारी श्री एस.एस. बजाज और विन्ध हर्बल्स की ओर से एमपी के सीईओ डॉ. दिलीप कुमार ने मियू पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा 28 करोड़ 50 लाख रुपये का एमपीआरसी और अलग-अलग चार्टर्स के बीच कमर्शियल पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस प्रकार कुल 34.50 करोड़ रूपए कम हुए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह अंतरराष्ट्रीय वन मेला 20 से 26 तक आयोजित हुआ।
लघु वनोपज क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में बस्तर फूड छतीसगढ़ से महुआ एक्सपोर्ट के लिए मयू हुआ। इसके आने वाले समय में हाइब्रिड के क्षेत्र में प्राथमिक संग्राहक और सम्मिलन की आर्थिक समृद्धि में शामिल होंगे। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन मध्य प्रदेश की सेवा निवृत्त मुख्य मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही.आर. खरे के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इसमें प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से 140 सहभागी ने प्रत्यक्ष रूप से और 300 भाषण वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की। छत्तीसगढ़ लघु वन फसल संघ के विशेष कार्यपालक एस. एस. बजाज ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार केंद्रीय भोजन-प्रौद्योगिक संस्थान मैसूर के साथ मिल कर महहुआ से गुड मेकिंग पर दिख रही है।
अधिक जानकारी।–8103541559
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें