name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: कमाल की दोस्ती है यारा <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

बुधवार, फ़रवरी 16, 2022

कमाल की दोस्ती है यारा










हम इतने अधूरे भी नहीं साहिब, की जिंदगी भर आपके लिए तड़पते ही रहें, जितना तड़प था, सब खत्म हो चुका है। अब थोड़ा भी ध्यान नहीं। बेहतर होगा, आप अपनी दोस्ती कहीं और निभालो। जितने सिद्दत से आपको याद करता था। उतने ही सिद्धत से भूल चुका हूं।बेहतर होगा आपभी पुराने दिन भूलकर नई दौर में आगे बढ़ो।अब कोई उम्मीद न मुझे आपसे है और न होगा। और बेहतर सफर के लिए शायद आपको भी यही करना चाहिए।

अनुशरन कर लेना चाहिए शायद बचे हुए पल आपके भी बेहतरीन हो। जो भी था सब भूल चुका हूं साहिब। वैसे हमने बहुतों के मुख से सुना था की लोगों को बदलते देर नहीं लगता। बस तब सुनने में अच्छा लगा था। लेकिन इस बात का असर आप में ही होगा यह सोचा भी नहीं था। यकीन ही नहीं होता कोई इतना बदल भी सकता है। रुतबे से नहीं साहिब रूह से लगाओ था।उसका भी जवाब मिल गया।

जो इग्नोर करे उसे इग्नोर करना जानता हूं। बस आपके उपर आजमाना नहीं चाहता था। पर मजबूर हूं।अब और अपने आप को नहीं गिरा सकता। बहुत हुआ त्यागी बनना।अब और त्याग नहीं कर सकता। 

दोस्तों की कमी नहीं मेरे पास फिर भी बरसों से दोस्ती निभा रहा था। 

टाइम पास के अलावा मिला क्या मुझे घंटा। मतलब के दोस्तों से बेहतर है। एक बेमतलब के दुश्मन ही साथ रहे। कम से कम चौकन्ना तो रहेंगे की दुश्मन भी है साथ में...।

दोस्त बनकर दुश्मनी…अच्छा नहीं साहिब पीठ पर छुरा घोपना अच्छी बात नहीं जनाब...

दूर ही रहो अच्छा होगा नजदीक आकर रिश्ते निभाने की कोशिश भी मत करना खुद ही राख हो जाओगे...

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp