name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: आरोपी, आवेदक से मांगी माफी, आवेदक पुलिस विभाग को दी बधाई... <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

सोमवार, दिसंबर 27, 2021

आरोपी, आवेदक से मांगी माफी, आवेदक पुलिस विभाग को दी बधाई...


आरोपी युवक प्रार्थी से मांगी माफी,
वहीं आवेदक माफी के साथ पुलिस विभाग को दी शुभकामनाएं। 

💐💐💐






✍️

प्रति,

जिला समाचार प्रकाशन ब्यूरो चीफ,
जिला बालोद छत्तीसगढ़
विषय–समाचार प्रकाशन हेतु निवेदन पत्र
महोदय जी,
                             ज्ञात हो की डीकेश साहू डूमरघुंचा निवासी ने अज्ञात व्हाट्सएप नंबर +917646887510 धारक के खिलाफ दिनांक 19/09/2021 को चौकी पिनकापार में एफ.आई.आर. दर्ज करवाया था। जिस पर बालोद पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाले चौकी पिनकापार पुलिस के द्वारा तत्कालिक कारवाई कर पुलिस टीम पिनकापार और एवम साइबर सेल बालोद की टीम के द्वारा बड़ी सूझ बूझ के साथ अपराधी का पता साजी कर मामले को कोर्ट में पेश कर दिया है।

      उक्त मामले की पूरी जानकारी पिनकापार चौकी से प्राप्त सूचना के आधार पर हुई है। अज्ञात नंबर +917646887510 से एनकाउंटर की धमकी देने वाला आरोपी को पिनकापार पुलिस कुछ ही दिनों में ढूंढ निकाला। अपराधी के नंबर को साइबर सेल एवम बालोद की टीम की सहायता से ट्रेस कर कॉल डिटेल निकाला गया जिससे आरोपी की पहचान संजय साहू निवासी ग्राम निपानी बालोद के रूप में हो चुकी है। पता चलने के बाद आरोपी के स्थाई पते पर नोटिस भेजा दिया गया।

     आरोपी स्वयं को मंत्री का खास पहचान बताकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदक को गाली गलौज कर एनकाउंटर की धमकी तथा पैसे की मांग कर रहा था। स्वयं को क्राइम ब्रांच एवम पुलिस का कर्मचारी बताकर गुमराह कर रहे थे। आरोपी के कारण प्रार्थी के घर में हिंसा की स्थिति बन चुकी थी। आरोपी निपानी जिला बालोद का निवासी है जो की वर्तमान में बिलासपुर में रह रहा है। आरोपी की पहचान संजय साहू के रूप में हुई है। आरोपी के द्वारा उक्त कृत्य करने का वास्तविक कारण क्या है यह अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आवेदक डीकेश साहू ने बताया पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी एवम नकारात्मक कॉमेंट करने के पीछे का मुख्य कारण आरोपी ही है पुलिस विभाग के खिलाफ नकारात्मक विचार और पुलिस विभाग की छवि पर शंका होने के कारण आवेदक के द्वारा सोशल मीडिया पर बहुत बार गलत कमेंट भी किया गया इसके लिए आवेदक डीकेश साहू ने पुलिस प्रशासन से क्षमा भी मांगा। साथ ही सूझबूझ और सफलतापूर्वक अपराधी के खिलाफ न्यायोचित कारवाई करने के लिए पुलिस चौकी पिंनकापार,थाना देवरी बालोद एवम साइबर सेल बालोद को डीकेश साहू ने सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया है।

दिनांक–12/01/2022
                       आवेदक
                       डीकेश साहू
                          पता निवासी–डूमरघुंचा,
                         पिन कोड–491771
                         जिला–बालोद (छ.ग.)
                          मोबाइल–8103541559









वास्तविकता जब पता चला पैरों तले जमीन खिसक गई एनकाउंटर की धमकी देने वाला अज्ञात व्यक्ति कोई और नहीं आवेदक की खास दोस्त ही निकला आरोपी। पिनकापार पुलिस ने बड़ी बहादुरी और सूझबूझ के साथ आरोपी का पता साजी कर एनकाउंटर की धमकी देने वाले को कोर्ट में 30/12/2021 पेश होने हेतु नोटिस जारी किया गया है।
   ज्ञात हो की डूमरर्घुंचा निवासी डीकेश साहू को  दिनांक 18/09/2021 को अज्ञात नंबर से खुद को मंत्री का आदमी बताकर व क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर आरोपी अपने ही जिगरी दोस्त के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी दे रहा था। गुमराह करने वाले आरोपी युवक को पिनकापार पुलिस ने बड़ी सूझ बूझ के साथ धर दबोचा है। बता दूं की प्रार्थी युवक का जिगरी दोस्त ही अज्ञात नंबर से खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 50000/–की मांग कर रहा था। एवम मंत्री के कहने पर एनकाउंटर की धमकी  देने की बात करने वाले व्यक्ति संजय साहू को पिनकापार पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। साइबर सेल की मदद एवम पिनकापार पुलिस की मदद से आरोपी का पता साजी कर संजय साहू नाम के आरोपी को नोटिस भेजा गया है।बता दूं की अज्ञात नंबर से धमकी देने वाला व्यक्ति निपानी का रहने वाला संजय साहू है। जो वर्तमान में बिलासपुर हाई कोर्ट में लॉ की पढ़ाई कर रहा है।एवम प्रार्थी युवक का दोस्त था, जो पूर्व में साथ में रह रहा था। जिस वजह से उनकी गहरी दोस्ती हो चुकी थी।इसी वजह से आरोपी युवक परिवार से काफी घुल मिल चुका था। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी प्रार्थी के घर की समस्या एवम कमजोरी को पकड़कर ब्लैकमेल कर रहा था। एवम प्रार्थी के शारीरिक, पारिवारिक, एवं मानसिक स्थिति से काफी हद तक जानकारी होने की वजह से मौके का फायदा उठाकर आरोपी युवक प्रार्थी युवक से डरा धमकाकर पैसे की मांग कर रहा था वा स्वयं को सीबीआई का आदमी बताकर एनकाउंटर की धमकी दे रहा था।
     प्रार्थी डीकेश साहू  का कहना है की जिस नंबर से धमकी दिया था वह नंबर संजय साहू का है इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था।क्योंकि बार बार पूछने के बाद भी आरोपी संजय साहू  नहीं बताया की वह नंबर उसी का है, ऐसा क्यों किया इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं है। दोस्ती यारी में गाली गलौज मजाक पहले भी करता था। लेकिन उसका पर्सनल नंबर दूसरा है। जो प्रार्थी के पास पहले से है। जो की इस नंबर पर गाली गलौज हंसी मजाक करते रहता था। लेकिन इस बार नए नंबर से नए अंदाज में इस हद तक मानसिक रूप से प्रताड़ित करना कुछ ज्यादा हो गया था। इस वजह से प्रार्थी को जरा सा भी अहसास नहीं हुआ। और पूछने पर भी नही बताया था।

इस कारण थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाना पड़ा। पुलिस की टीम जांच में जुटी तब पता चला की अज्ञात नंबर जिसमें धमकी दिया गया था। वह नंबर संजय साहू निपानीं का है। यह ज्ञात होने के बाद प्रार्थी पुलिस चौकी पिनकापार में रिपोर्ट वापिस लेने के लिए पहुंचा तब तक देर हो चुकी थी। आरक्षक कुलेश्वर यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए, case वापस नहीं की।बल्कि मामले को स्वयं जिम्मेदारी पूर्वक, प्रार्थी को विश्वास दिलाते हुए कि आपके साथ गलत नहीं होने दूंगा। यह कहकर आरक्षक कुलेश्वर यादव इस मामले की पूरी तहकीकात करने के बाद अज्ञात नंबर से धमकी देने वाले आरोपी को 30/12/2021 को कोर्ट में पेश होने के लिए चौकी पिनकापार से नोटिस जारी किया गया है।






































कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp