![]() |
Deekesh Sahu |
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिल जुल के रहें ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
हम उनको प्रणाम करते है, जो मिट गये देश पर
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको सलाम करते है।
विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर क़ुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिंदुस्तानी है।
सभी देशवासियों को
डीकेश साहू की ओर से
स्वतंत्रता दिवस की
हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं
..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें