name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: 15 अगस्त 2021 <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

शनिवार, अगस्त 14, 2021

15 अगस्त 2021





स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार/बालोद
8103541559





15 अगस्त 2021

 आप सभी  

को 

            डीकेश साहू            


की ओर से 


स्वतंत्रता            दिवस  

की

हार्दिक शुभकामनाएं.....

 


2021



हम कितने स्वतंत्र हैं यह ऊपर तिरंगे झंडे को टच करो और देखो कि वाकई हम लोग स्वतंत्र है या नहीं यह तो उपर तिरंगे झंडे के लिंक को देखने से समझ आ रहा है, देश में आम लोगों का जीना हराम हो गई है यह वीडियो में देखिए जबरदस्ती कुछ लोग घर में घुसकर उन पर गाली गलौज किया जा रहा है और उन्हें जबरदस्ती धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाते हुए उन्हें थाने ले जाने की बातें कही जा रही है, जहां तक मेरा मानना है इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। क्या यही स्वतंत्रता है अगर नहीं तो फिर हमें स्वतंत्र हैं कहना साफ तौर पे गलत है, यह धर्मांतरण वाली बात राजनांदगांव जिले का है। मानते हैं कि कुछ लोग दूसरे धर्म का अनुसरण करते हैं लेकिन ऐसा नहीं कि वह धर्म परिवर्तन कर ही चुके हों। चर्च जाना ही धर्मांतरण नहीं हो सकता यह तो लोगों की मानसिकता है उनके सोच विचार का एवं एवं नजरिए हैं, धर्मांतरण दर असल में जीवन परिवर्तन के लिए करते हैं कई लोग नशा छुड़ाने के लिए चर्च जाते हैं, सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर कोई व्यक्ति चर्च जाता भी है तो इस में दिक्कत क्या है उससे ज्यादा दिक्कत, उससे ज्यादा तकलीफ तो गाली गलौज कर मारपीट करने से होता है।जब संविधान ने यह अधिकार दे दिया है की कोई भी भारत का नागरिक किसी भी धर्म को मान सकते हैं तो फिर यहां पर ऐसा क्यों होता है कि किसी धर्म को लेकर बार-बार दंगे किए जाते हैं यह तो स्वतंत्रता के अधिकार का हनन है उनके खिलाफ है, ऐसे हमारे मूल अधिकारों का हनन है । छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि  पूरा हिंदुस्तान में कई जगह चित्र के कई मामले देखने को मिलता है । यह तो केवल धर्मांतरण की बात हो गई ऐसे कई मामले में आज भी स्वतंत्र नहीं है अतः मैं यही कहना चाहूंगा कि हर किसी को जीने का अधिकार है।स्वतंत्रत जीवन मानवता पूर्वक जियो और जीने दो जय 
हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़ वंदे मातरम





ग्राफिक्स डिजाइन फॉर प्रिंट मीडिया 8103541559








कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp