name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: कार्ड बनवाने दिए बीत गए सात महीने पूरे, ऑनलाइन कॉपी से मिल रहा राशन वो भी आधे अधूरे, <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

गुरुवार, अप्रैल 03, 2025

कार्ड बनवाने दिए बीत गए सात महीने पूरे, ऑनलाइन कॉपी से मिल रहा राशन वो भी आधे अधूरे,

कार्ड बनवाने दिए बीत गए सात महीने पूरे,
ऑनलाइन कॉपी से मिल रहा राशन वो भी  आधे अधूरे, 

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
 *दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
03/04/2025


पेंड्रिकला/खैरागढ़

खैरागढ़ जिले के ग्राम पेंड्रीकला में राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन  दिए 07 महीने बीत चुके हैं,लेकिन अबतक राशन कार्ड नहीं मिल पाया है। ऑनलाइन पोर्टल में कार्ड बनकर तैयार है, लेकिन  कार्ड देने के बजाय, पीडीएफ कॉपी को सत्यापित करके हितग्राही को राशन वितरण किए जा रहे हैं। हितग्राहियों को राशन कार्ड नहीं मिलने की वजह से राशन दुकान के साथ साथ अन्य जरूरत की जगहों पर भी दिक्कत झेलना पड़ रहा है। राशन कार्ड के संबंध में विभाग से जानकारी मांगने पर पता चला कि  कार्यालय में राशन कार्ड की कवर  अभी आई नहीं है। इसके कारण हितग्राहियों को राशन कार्ड नहीं मिल पा रहा है, नतीजतन हितग्राहियों को संचालकों द्वारा मिल रहे आधे अधूरे राशन पर भी  पूछने की हिम्मत नहीं हो रही कि इस महीने हमारे हिस्से का शक्कर क्यों नहीं मिली..? विभाग से आया ही नहीं या फिर आने के बाद शक्कर चींटी खा गई..? आधा राशन मिलने के बावजूद हितग्राही कुछ भी बोलने में हिचकिचा रहे हैं कि कही मिल रहे राशन को भी बंद न कर दें सरकार,बीते महीने में संचालक के द्वारा कुछ लोगों को गरीबों के हिस्से का अधूरा राशन ही दिया  गया है।वहीं पेंड्रीकला के कुछ हितग्राहियों ने बताया की चावल तो पूरा दिए,लेकिन साथ में मिलने वाले शक्कर नहीं मिल  पाए हैं। राशन कार्ड नहीं मिलने से गरीब परिवारों को दुकान संचालक के अनुसार राशन लेना मजबूरी बनी हुई है। महीनों बीत जाने के बाद भी राशन कार्ड का न मिल पाना गरीबों के लिए परेशानी  का विषय है।  ग्रामीण लोगो के लिए  दूसरी बड़ी मुसीबत सचिवों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से गरीबों को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।  राशन कार्ड से संबंधित जानकारी हो या फिर किसी प्रकार के आवेदन देने की बात हो पंचायत वासियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है।राशन  कार्ड नहीं मिलने के मामले में संबंधित जनपद पंचायत खैरागढ़ में जानकारी लेने पर पता चला कि जिला कार्यालय से ही राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। जिस वजह से राशन कार्ड नहीं दिया जा सका है। अतः इस मामले में विभागीय  अधिकारियों को तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करानी चाहिए और गरीबों को पूरा राशन देना चाहिए। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को भी सरल बनाना चाहिए ताकि गरीब परिवारों को जल्दी से राशन कार्ड मिल सके एवं सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राही सही तरीके उठा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

धर्मांतरण और सामाजिक बहिष्कार

सामाजिक बहिष्कार पर कानून बनने से समाज के दल्लों को दिक्कत क्यों..? *छत्तीसगढ़ में सामाजिक बहिष्कार के बाद धर्मांतरण*  छत्तीसगढ़ के विकास पर...

Advertisement Department

WhatsApp