दुर्ग : जिले के 23816 किसान बी यूयू 67टी मा दा999कॉल 9ली को ऑल
k उगवा राशि से ला7भांन्वित
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार
*दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
दुर्ग 04 सितम्बर 2023
जिले के 23816 किसान बीमा दावा राशि से लाभांन्वित
34 करोड़ 40 लाख रूपये सीधे खाते में हुए जमा
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मौसम रबी वर्ष 2022-23 में 29946 किसानों द्वारा अधिसूचित फसल चना, गेंहू सिंचित, गेहू असिंचित एवं राई-सरसों का बीमा कराया गया। योजनांतर्गत प्रावधानानुसार बीमा ईकाई (ग्राम) में फसल क्षति के आधार पर 23816 किसानों को बीमा दावा राशि 34 करोड़ 40 लाख 05 हजार 217 का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में किया गया है।
उप संचालक कृषि श्री एल. एम. भगत के अनुसार खरीफ 2023 में 81626 किसानों द्वारा रकबा 100563.75 हे. में फसल बीमा कराया गया है, जबकि गतवर्ष में 81482 किसानों द्वारा रकबा 97745.73 हे. में ही बीमा कराया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें