बालोद : आम फलबहार की निलामी हेतु तिथि निर्धारित
जिले के पांच शासकीय उद्यान रोपणियों में आम फलबहार वर्ष 2023-24 की निलामी की जाएगी। सहायक संचालक उद्यान श्री विमल कुमार गौतम ने बताया कि 17 अप्रैल 2023 को शासकीय उद्यान रोपणी झलमला बालोद में नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार 18 अप्रैल को शासकीय उद्यान रोपणी अर्जुंदा गुण्डरदेही, 19 अप्रैल को शासकीय उद्यान रोपणी मोहारा गुरूर, 20 अप्रैल को शासकीय उद्यान रोपणी अछोली डौण्डीलोहारा, 21 अप्रैल को शासकीय उद्यान रोपणी अरमुरकसा डौण्डी में नीलामी की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी हेतु समिति का गठन कर लिया गया है। नीलामी में शामिल होने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उद्यान अधीक्षक द्वारा नीलामी हेतु नियम व शर्तों का निर्धारण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें