*ग्राम साल्हे के ग्रामीणों में जन आक्रोश*
*शाला जर्जर होने की शिकायत पर व्यवस्था सुधार हेतु आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन*
बालोद - डौंडी लोहारा विकासखंड, गुंडरदही विधानसभा अंतर्गत ग्राम साल्हे के ग्रामीणों में जन आक्रोश बढ़ चुका है,मामला है शाला भवन जर्जर होना एवम इसकी शिकायत शासन प्रशासन को देने बावजूद कार्यवाही न हो पाना बीते दिनों आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम खलारी के स्कूल भवन के लिए किया गया प्रयास सफल रहा और यह बालोद जिले में बहुचर्चित कार्य हुआ था, जिससे बालोद जिले के जनता को एक आशा की किरण आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दिखाई दिया, इस हेतु ग्राम साल्हे के सरपंच एवम सभी ग्रामीणों ने आशा और विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी पर भरोसा कर इस समस्या से पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। समस्या सुन कर आप जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन, जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी आदि समस्या देखने आए।ग्रामीणों ने कहा की क्षेत्रीय विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी को शिकायत करने बावजूद जब कार्य नही हुआ तब उन्होंने आशा के साथ कहा की अब आम आदमी पार्टी हमारे कार्य को अवश्य पूरा करेगी इसका हमे विश्वास है और हम गांव में सुरक्षित प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करना चाहते है और इस लड़ाई में हमे जो भी करना पड़े हम करेंगे।सरपंच, पंच एवम शाला समिति के सदस्यों ने कहा की शाला भवन निर्माण हेतु त्वरित कार्यवाही नही हुई तो हम आज से 1 सप्ताह बाद क्षेत्रीय विधायक के निवास स्थान का घेराव कर स्कूल में ताला लगाएंगे जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होगा। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा की पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी शिक्षा व्यवस्था जिससे गरीब बच्चो को नुकसान हो हर जगह देखने मिल रहा है और हमे इस व्यस्वथा को ठीक करना है, जो व्यवस्थाएं गरीब बच्चो के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार कर रही है वह व्यवस्था हम छत्तीसगढ़ में भी लायेंगे, और आने वाले चुनाव सत्र में आम आदमी पार्टी को चुनकर शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था जनता के लिए हो ऐसी ईमानदार सरकार बनायेंगे।
*शिक्षा अऊ स्वास्थ के गढ़ बनही हमर छत्तीसगढ़*
बालोद - डौंडी लोहारा विकासखंड, गुंडरदही विधानसभा अंतर्गत ग्राम साल्हे के ग्रामीणों में जन आक्रोश बढ़ चुका है,मामला है शाला भवन जर्जर होना एवम इसकी शिकायत शासन प्रशासन को देने बावजूद कार्यवाही न हो पाना बीते दिनों आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम खलारी के स्कूल भवन के लिए किया गया प्रयास सफल रहा और यह बालोद जिले में बहुचर्चित कार्य हुआ था, जिससे बालोद जिले के जनता को एक आशा की किरण आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा दिखाई दिया, इस हेतु ग्राम साल्हे के सरपंच एवम सभी ग्रामीणों ने आशा और विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी पर भरोसा कर इस समस्या से पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। समस्या सुन कर आप जिला अध्यक्ष दीपक आरदे, जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन, जिला सचिव कामता प्रसाद भंडारी आदि समस्या देखने आए।ग्रामीणों ने कहा की क्षेत्रीय विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी को शिकायत करने बावजूद जब कार्य नही हुआ तब उन्होंने आशा के साथ कहा की अब आम आदमी पार्टी हमारे कार्य को अवश्य पूरा करेगी इसका हमे विश्वास है और हम गांव में सुरक्षित प्राथमिक शाला भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करना चाहते है और इस लड़ाई में हमे जो भी करना पड़े हम करेंगे।सरपंच, पंच एवम शाला समिति के सदस्यों ने कहा की शाला भवन निर्माण हेतु त्वरित कार्यवाही नही हुई तो हम आज से 1 सप्ताह बाद क्षेत्रीय विधायक के निवास स्थान का घेराव कर स्कूल में ताला लगाएंगे जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होगा। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा की पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसी शिक्षा व्यवस्था जिससे गरीब बच्चो को नुकसान हो हर जगह देखने मिल रहा है और हमे इस व्यस्वथा को ठीक करना है, जो व्यवस्थाएं गरीब बच्चो के लिए दिल्ली में केजरीवाल सरकार कर रही है वह व्यवस्था हम छत्तीसगढ़ में भी लायेंगे, और आने वाले चुनाव सत्र में आम आदमी पार्टी को चुनकर शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था जनता के लिए हो ऐसी ईमानदार सरकार बनायेंगे।
*शिक्षा अऊ स्वास्थ के गढ़ बनही हमर छत्तीसगढ़*
आप जिला सचिव कामता प्रसाद ने कहा की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा भवनों पर समय देने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को समय नहीं है, वो अवि चुनावी प्रचारों में मद मस्त है, रही बात क्षेत्रीय विधायक की तो उन्हे कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है, काश हम भी कहे पाते की वो स्टार विधायक है जो क्षेत्र में शिक्षा भवन और शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देते है लेकिन ऐसी किस्मत कहा हमारी। हमने ऐसे प्रतिनिधि चुने है जो हमारे लिए नही बल्कि अपने पार्टी के लिए काम करना ज्यादा उचित समझते है।आप जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने कहा अगर शिक्षा भवन की हालातो को जल्द ठीक नही किया गया तो, हम ग्रामीणों को समर्थन देते हुए समस्या के समाधान हेतु आंदोलन करने बाध्य होंगे अगर शिक्षा व्यवस्था के लिए हमे घेराव या चक्काजाम भी करना पढ़ा तो हम करेंगे लेकिन गरीब बच्चो के जीवन और उनकी शिक्षा के साथ खिलवाड़ होने नही देंगे, और इन सब के लिए शासन प्रशासन स्वयं जिमेदार होंगे।
*पंकज जैन*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें