name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ इसलिए एनकाउंटर या फिर भ्रस्टाचारियों की आय में कमी होने लगी है। <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

शुक्रवार, सितंबर 24, 2021

फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ इसलिए एनकाउंटर या फिर भ्रस्टाचारियों की आय में कमी होने लगी है।



जिस तरह किसी के पिता कानून के ऊपर नहीं होते उसी तरह कोई समाज संविधान से ऊंचा नहीं हो सकता ! सवाल करना ही है तो सीधे मुंह करो, यूं तो गुमराह करने वाले हजारों मिलेंगे हर किसी पर भरोसा आंखबंद करके करना सही नहीं है। फिर चाहे हमराही हो या फिर कोई रिश्तेदारी, शासन हो या फिर कोई पहरेदार गलत करोगे तो हम चुप रहेंगे नहीं! हमारे जैसे हजारों लोग आगे आकर खुलकर आवाज उठाएंगे। आज ही की नहीं बल्कि आज के पहले भी देश को खोखला करने वाले कई आए और कई के नामो निशान मिट गया। तो क्या वो लूटेरों का निवास आसमान में होता था, या फिर समुद्र के अंदर में, चाहे एनकाउंटर करवाओ या फिर फांसी टंगवाओ सच सच रहेगा और झूठ–झूठ ही रहेगा! बुस्दिली हमारे खून में नहीं रास्ता रोकने की कोशिश करोगे तो कुछ न मिलेगा। और बता दूं समय आपका खराब हो ही रहा है साथ में मेरा भी खराब कर रहे हो और कुछ नहीं, मुझे ये भी पता है की जिन्हें  तकलीफ हमसे हैं, उन्हीं लोग हमारा रास्ता रोकने में लगे हुए हैं ! जिन जिन की कमाई कालाबाजारी से होता था उन लोगों को थोड़ी नाराजगी है हमसे पता है की जबतक मैं जिंदा हूं। तुम्हारे काले कारनामे सामने आएगा, और आगे तुम्हें करते नहीं बनेगा ! जिनको तकलीफ है वही लोग मेरा अकाउंट हैक करने में लगे हैं। जिन लोगों को तकलीफ है उन लोगो को बता दूं कि मेरा कोई प्रोटेक्शन है ही नहीं चाहो तो अपने प्रोटेक्शन के बल पर कुछ भी कर सकते हो आओ और जो चाहे कर सको करो! तो देर क्यों कर रहे हो साहिब, वेलकम है आइए न, घबराते काहे हो,हमारे पीछे समय वेस्ट करने से बेहतर है आप खुद के स्टाफ की तकलीफ देखो। क्यों नही दिखता दो दिन पहले ही उनका रोना आया था, वायरल न्यूज वो क्यों नहीं दिखता आप लोगों को मेरे समझ में नहीं आता। मुझे पता है की मैं अगर अपना मोबाइल बंद कर दूं तो मेरा कुछ भी पता नहीं लगा सकोगे। लेकिन ऐसा नहीं करूंगा। क्योंकि मैं तुम्हारी तरह जनता को लूटने वाला नहीं हूं की अपना मोबाइल बंद करके छुप जाऊं। और नहीं मैं किसी का जमीन हड़पने वाला हूं! की मेरे पास बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे प्रॉपर्टी के, ये मेटर क्लियर करके ही सांस लूंगा मेरे पीछे आदमी लगाओगे तो भी कुछ न मिलेगा, मेरा भी मेटर क्लियर ही करो तभी आप फ्री रहोगे नहीं तो तुम्हारा कमीशन खोरी का धंधा चौपट होगा। ये कन्फर्म है। रोकना ही है तो जमीन के दल्लों को रोक के दिखाओ। अगर रोकना ही है तो खुलेआम हो रहे अवैध कब्जे को रोक के दिखाओ। अगर रोकना ही है तो दंगे करवाने वाले को रोक के दिखाओ।अगर रोकना ही है तो दिनदहाड़े हो रहे लूट को रोक के दिखाओ। अगर रोकना ही है तो गरीबों के उपर चल रहे तानाशाही को रोक के दिखाओ। अगर रोकना ही है तो नौकरी के नाम पर हो रहे धोखा को रोक के दिखाओना। तब कहीं समझेगी तुम्हारी बहादुरी को जनता कितना ईमानदारी है और कितनी इज्जत वाले हो। काफी समय गुजर जाने के बाद 2013 के बाद से अब 2021 में फिर से सर्वे होने का समय है। तब कहीं इतने सालों बाद सर्वे में पता हुआ की थाने में एफ.आई.आर. भी होता है। वो भी एक ही आवेदन में नहीं तो पहले पता नहीं कहां से इंपोर्ट करके लुटेरे चौकी में बैठे रहते थे जो धमकी चमकी देकर रिपोर्ट मनमौजी लिखवाते थे। थोड़ी सी सुधार हुई है की आज हमारे भी आवेदन में सुनवाई हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp