name"keywords" content= "https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1, स्वतंत्र सामाचार स्वतंत्र विचार, news service,balod dainik hindee,news" . स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार: कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क, मोहब्बत राधा की है तो, मीरा की इबादत है इश्क... <a class='tist' data-href='' data-text='' href='#'>WhatsApp</a>

स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार

नाम

ईमेल *

संदेश *

सोमवार, अगस्त 30, 2021

कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क, मोहब्बत राधा की है तो, मीरा की इबादत है इश्क...


कृष्ण जन्माष्टमी की आप सबको ढेरों बधाइयां साथ ही ढेर सारी शुभकामनाएं आज जन्माष्टमी का पावन अवसर है और साथ ही इसी के साथ अभी पूरे विश्व में एक संकट का भी समय चल रहा है।
कभी रजामंदी तो कभी बगावत है इश्क,मोहब्बत राधा की है तो,मीरा की इबादत है इश्क...

संकट का समय यूं कहूं तू कोरोनावायरस जैसी भयंकर समस्या से आज पूरा देश और पूरे विश्व ने इस समय को भारी आपदा माना है क्योंकि इस भयंकर बीमारी ने किसी को नहीं छोड़ा है मैं अमीर को और ना ही गरीब को इस बीच वायरस ने कई लोग अपने शरीर का त्याग कर दिया और मृत्यु की सैया पर हमेशा हमेशा के लिए तब्दील हो गए इसलिए आज पूरा देश ने इसी तरह आपदा से बचने के तरीके ढूंढ रहे हैं ताकि गंभीर बीमारी से लड़ा जा सके एवं जीवन ज्ञापन किया जा सके यह बीमारी है कोरोनावायरस इसके कारण अच्छे अच्छे लोग रोड पर आ गए हैं और कितनों ने अपनी नौकरी गंवा दी ।



और बहुत ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी अभी भी बीमारी खत्म नहीं हुई आर्थिक तंगी एवं बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।कई लोग आज रोड पर आ चुके हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

ताजा खबर

X पर एक सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा,सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..?

X पर वॉयस ऑफ छत्तीसगढ़  नाम के x सदस्य ने सरकार से सवाल करते हुए लिखा, सरकार 112 की सेवा के लिए गंभीर क्यों नहीं..? स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र...

Advertisement Department

WhatsApp