माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़,
B
छत्तीसगढ़
विषय - रिपोर्ट दर्ज करवाने बाबत आवेदन
ज्ञात हो कि मामला ग्राम डूमरघुंचा का है। निषाद, बुधदेव साहू रिखिराम साहू, लछमन साहू, कैलाश साहू एवम संजीव साहू वा अन्य ग्रामीणों के द्वारा गांव के सेवाराम यादव, पार्वती साहू, खेमिन साहू की संपत्ति से उक्त ग्रामीण जनों के द्वारा मकान निर्माण में लगे नींव से पत्थर ईंट एवम अन्य मैटेरियल को चोरी कर लिया गया है।
यह कि संतोष निषाद, बुधदेव साहू रिखिराम साहू, लछमन साहू, कैलाश साहू एवम संजीव साहू वा अन्य ग्रामीणों के द्वारा गांव के सेवाराम यादव, पार्वती साहू, खेमिन बाई साहू की संपत्ति से उक्त ग्रामीण जनों के द्वारा मकान निर्माण में लगे नींव से पत्थर ईंट वा मुरूम इत्यादि को चोरी कर लिया गया है, जिनकी जानकारी पुलिस चौकी पिनकापर में दिया गया है लेकिन अबतक कोई करवाई अपराधी गणों के उपर नहीं किया गया है। मकान निर्माण के लिए इकठ्ठा किए गए इंट पत्थर को बिना जानकारी के ही ट्रैक्टर में भरकर मनमानीपूर्वक, चोरी करके ले गया है। इसकी जानकारी पूर्व में तहसीलदार रामरतन दुबे एवम प्रभारी को भी दिया गया है।द्वारा पूर्व में भी कई मामलो के बारे में थाने को दी जा चुकी है।
जिस पर पूर्व में बुद्धदेव साहू और रिखीराम साहू एवम संतोष निषाद के द्वारा 9/09/2013 को मारपीट,और 2016 पीएम आवास योजना के तहत फर्जी तरीके से काम करवाने के लिए सचिव एवम सरपंच पर दबाव पूर्वक काम करवाने जैसे मामले के आरोपी है। जिसका अबतक कोई करवाई नहीं किया गया है।
जिस पर पूर्व में बुद्धदेव साहू और रिखीराम साहू एवम संतोष निषाद के द्वारा 9/09/2013 को मारपीट, तथा 2016 पीएम आवास योजना के अंतर्गत फर्जी तरीके से काम करवाने के लिए सचिव एवम सरपंच तथा पर दबाव पूर्वक काम करवाने जैसे मामले के आरोपी है जिसकी अबतक कोई करवाई नहीं किया गया है। संतोष निषाद और बुद्धदेव साहू के द्वारा जान से मारने की कोशिश किया गया था,जिसकी जानकारी होने के बावजूद पिनकापार चौकी और थाना प्रभारी देवरी को दिया जा चुका है। बावजूद इसके अबतक जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर मामले को दबा दिया जाता है।
6 दिसंबर 2020 को उक्त आरोपीगण के द्वारा ग्राम प्रमुख डूमरघूंचा से मिलीभगत होने के कारण लोगों को उकसाकर धार्मिकता और जातिगत भेदभाव करवाने जैसी संपत्ति से मैटेरियल चोरी जैसे अपराध को अंजाम देते हैं, जिसका वीडियो फुटेज़ में साफ दिख रहा है।
बाद इसके पुलिस विभाग के द्वारा कोई करवाई नहीं किया गया है मामले में उपरोक्त आरोपीयों के द्वारा मैटेरियल को चोरी करते हुए दिख रहे हैं।
ज्ञात हो की पूर्व में भी अभद्र गाली गलौज वा जान से मारने की धमकी देना, तथा मारपीट के मामले एवम सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने जैसे मामलों के बारे में पिनकापार चौकी वा थाना वा कलेक्ट्रेट बालोद पर अबतक कोई करवाई नहीं की गई है।
अतः माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,
माननीय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी,
माननीय क्षेत्रीय विधायक अनिला भेड़िया जी,
आवेदकगणों की ओर से विनम्र निवेदन है कि उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए, मामले की जांच कर उपरोक्त लोगों के खिलाफ संवैधानिक करवाई करने की कृपा करें।
"धन्यवाद"
आवेदक
1. सेवाराम यादव।
2. पार्वती साहू
3. खेमीन साहू
4. रेवाराम साहू
5. देवधर साहू
पता ग्राम-डूमरघूचा, पोस्ट–खैरथा पिन–491771
तह.–डौंडीलोहारा,जिला–बालोद (छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें