खैरागढ़/अमलीपारा में भीषण सड़क दुर्घटना, अनजान व्यक्ति की हुई मौत
खैरागढ़/अमलीपारा में दर्दनाक दुर्घटना में पैदल चल रहे एक अनजान व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के अनुसार,दुर्ग की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक ड्राइवर घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति की अबतक पहचान नहीं हो पाई है,और पुलिस उसकी पहचान करने की प्रयास कर रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, व ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू करते हुए आगे की जांच जारी रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें