23 विद्यालय में अति आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख 22 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमित कुमार ने लोक शिक्षण मद अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के 23 विद्यालय में अति आवश्यक कार्यों के लिए 5 लाख 22 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अंतर्गत प्राथमिक शाला धीरी, प्राथमिक शाला भैंसातरा, प्राथमिक शाला परेवाडीह, प्राथमिक शाला बोटेपार, पूर्व माध्यमिक शाला धीरी, पूर्व माध्यमिक शाला अंजोरा, पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में शौचालय मरम्मत के लिए 18-18 हजार रूपए एवं प्राथमिक शाला बिरेझर भ. नवागांव, प्राथमिक शाला खैरा घुमका, प्राथमिक शाला जराही, प्राथमिक शाला बरगा, प्राथमिक शाला रानीतराई, प्राथमिक शाला भरकाटोला, प्राथमिक शाला सुरगी, प्राथमिक शाला बरगाही भेंडरवानी, पूर्व माध्यमिक शाला डिलापहरी, शासकीय उच्चतमर माध्यमिक शाला बघेरा के लिए 16-16 हजार रूपए तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रानीतराई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिलई में शौचालय मरम्मत के लिए 13-13 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। प्राथमिक शाला खैरझिटी में छत मरम्मत के लिए 80 हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक शाला इरईकला में शौचालय व फर्श के लिए 20 हजार रूपए,पूर्व माध्यमिक शाला डूमरडीह खुर्द में खिड़की,फर्श,पेयजल परिसर फ्लोरिंग के लिए 40 हजार रूपए, पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी में खिड़की, फर्श, मरम्मत के लिए 70 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें