बार–बार कांग्रेसी नेता वा क्षेत्रीयमंत्री का नाम क्यों आ रहा किसी भी आपराधिक मामलों में...
आखिर अपराध को बढ़ावा देने में
किसका हाथ,किसका साथ
स्वतंत्र समाचार स्वतंत्र विचार *
दैनिक हिंदी वेब मीडिया (छ.ग.)*
11/01/2023
देवरी/बालोद:–ज्ञात हो की सुरेगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पहले ही मारपीट की घटना का मामला सामने आया था,जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा एक हाकर से पैसे लेने देन की बात को लेकर युवक की जमकर पिटाई कर दी गई थी। जिसके विरोध में पीड़ित युवक के परिवार समेत अन्य ग्रामीणों के द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ लगातार थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा था।
बता दें कि इस मामले में पुलिस कर्मी वा हरिभूमि के हाकर के बीच मारपीट की घटना हुई थी जो की मामला में वास्तविकता क्या थी यह अबतक स्पस्ट नहीं हो पाई है,लेकिन लगातार एक दूसरे पर आरोप यह लग रहा था की पैसे की लेनदेन सट्टा पट्टी लिखाने के लिए होता था,
लोगों के बीच यह सुगबुगाहट भरी चर्चा लगातार एक सप्ताह तक बना रहा।
अब खबर यह आ रहा है कि धरना खत्म कर दी गई है।
पर यह अत्यंत निंदनीय है की इस तरह कमिशन खोरी,वो भी सट्टा के कारोबार करने के मामला जिम्मेदार लोगों के द्वारा किया जाए यह क्षेत्रीय मंत्री और सरकार पर सवाल खड़े करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें