हमारी कुछ डिजिटल डिजाइनिंग में कलर का फेरबदल।
2018–19 की कुछ रंगीन पल–लेकिन जो भी मजा आ गया था, प्रिंटिंग से रिलेटेड बहुत सारी नई जानकारी देखने को भी मिला और साथ में एक्सपेरिमेंट के साथ वर्क ज्ञान भी,और बहुत सारी नए सॉफ्टवेयर का प्रैक्टिकली एक्सपीरियंस भी। वैसे तो आजकल ये सारी बनी हुई डिजाइन प्रिंट्रेस्ट मिल जाएगी, लेकिन इसमें मोडिफाई और कलर मैनेजमेंट यूजर को प्रिंट की क्वालिटी देखकर करने होंगे। वो आपको तय करना रहता है की प्रिंटर कैसे हैं कलर कैसे है और रेंज वगैरा आपको सेट करना होगा। जहां तक मैने देखा है डिजिटल प्रिंटिंग की सॉफ्टवेयर ज्यादातर CMYK कलर ऑटोमेटिक कनवर्ट कर देता है। औ और एडिट की हुए फाइलों को ऑटोमेटिक मैनेज कर लेता है, कलर को सेट करना पड़ता है उसके बाद ही सही प्रिंट देगा। जनरल गैरा में प्रिंट होने वाली फोटो प्रिंट करने वाली प्रिंटर्स में CMYK की और RGB कलर मैनेजमेंट दिक्कतें फर्स्ट टाइम में रहता है, फिर वो ऑटोमेटिक सेट करने के ऑप्शन देते रहता है। लेकिन डिजिटल प्रिंटर्स में ऐसा कुछ भी नहीं है यह हर नए प्रिंट में हर बार करना रहता है, RGB सपोर्टेड है या फिर CMYK कलर, डिजिटल प्रिंटिंग को वैसे हर बार मैनुअल ही सेट करना होता है।
https://designerdeekeshsahu.blogspot.com/?m=1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें